मिहींपुरवा, बहराइच:
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत इंटेंसिव ब्लॉक मिहींपुरवा के नारीशक्ति संकुल स्तरीय संघ, सुजौली एवं सखी प्रेरणा संकुल संघ, मटेहिकला के सभागार में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आईआईटी मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में 70 लाख सौर ऊर्जा लैम्प योजना के तहत रिपेयर एंड मेंटीनेंस की 3 दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हुआ। मौके पर प्रक्षिणार्थियों में रिपेयर एवं मेंटेनेंस टूल कीट वितरीत किया गया। ब्लॉक एंकर नंदकिशोर साह ने बताया चहलवा में किरण देवी एवं सर्राकला में ममिता कुमारी के सेन्टर का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित महिलाएं तकनीशियन के रूप में रिपेयर एवं मेंटेनेंस केन्द्र पर 31 दिसम्बर, 2018 तक निःशुल्क रिपेयर सुविधा उपलब्ध कराएंगे। अब बच्चे अपने ही क्षेत्र मे ही आसानी से लैंप रिपेयर निशुल्क करा सकते है। प्रोजेक्ट इंजीनियर जिगर पनोन ने बताया कि महिलाएं खुद की जानकारी बढाने से अपने आपको एक सफल उद्यमी के रूप में भी स्थापित कर पाएंगी। कार्य सम्पन्न हो जाने के तुरन्त बाद एंड्रॉइड मोबाईल के एप्लीकेशन से रिपोर्ट भरेंगे। यहीं उनके कार्य को प्रमाणिकता होगी। प्रशिक्षणार्थी को चार हजार रुपये मासिक मानदेय भी दिया जयेगा। इस मौके पर सीनियर प्रोजेक्ट टेक्निकल अस्सिस्टेंट वीरेंद्र चक्रवर्ती, धीरज तिवारी, पुष्पेंद्र सोनी, रजावती, अनुराग पटेल, मनीष चंचल, चंदन कुमार, शिवबचन कुमार, सेंटर इंचार्ज महेलाका, ललिता देवी, नेहा, वन्दना मौर्या, मोनी बनो, जीवनी देवी, संदीप कुमार, नन्दलाल, श्याम जी भारती मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






