बहराइच 28 मई। विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आरपी सिंह ने बताया कि 05 जून 2018 को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को प्लास्टिक मुक्त दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस की थीम को ध्यान में रख कर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग पर प्रभावी अंकुश के लिए लोगों में जनजागरूता का संचार करना होगा तथा कागज़, कपड़े, जूट के थैलों के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 व 06 जून को विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया जाये तथा विद्यालय परिसरों को प्लास्टिक फ्री ज़ोन के रूप में पहचान दिलायी जाय। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्लास्टिक के स्थान पर जैविक वस्तुओं से बनी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में वृहद स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न गैर सरकारी संगठनों का सहयोग प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विभिन्न एनजीओ का सहयोग प्राप्त कर जिले में कागज़ के लिफाफों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह, विभिन्न विद्यालयों एवं कालेजों के प्रधानाचार्य तथा खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






