केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ढेर सारी बधाई देने के साथ शुभकामनाएं दीं. शनिवार को लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार वर्ष के कार्यकाल में जनता का विश्वास जीता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने विकास के हर काम को धर्म व जाति से ऊपर उठकर देखा और किया. देश में इससे पहले अविश्वास का माहौल था. सामाजिक न्याय के नाम पर विघटन हो रहा था. वहीं चार वर्ष पहले पहले देश की सीमाएं असुरक्षित थी.सीएम योगी ने कहा, ‘सरकार ने काला धन के खिलाफ एसआईटी का गठन करके जमाखोरों को चोट दी है. यह बड़ा ऐतिहासिक कदम है. पहले देश तथा सीमा पर उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था. अब तो यहां सब गायब हैं. भारत दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बना है. केंद्र सरकार की प्रेरणा से एक वर्ष में किसानों के हित के लिए कई कार्य किए हैं. शासनकर्ता की नीयत साफ थी और दृष्टि सही थी इसलिए देश अभूतपूर्व विकास की दिशा में आगे बढ़ा है.’सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष महंगाई का जो भय दिखा रहा है, वह वास्तव में नहीं है. केंद्र सरकार स्वतः सचेत है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है तो पेट्रोल डीजल की महंगाई को हव्वा बना रही है.योगी आदित्यनाथ ने भाजपा सरकार के कार्य और उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कम समय में ही जनधन व आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को जनता के बीच लोकप्रिय किया. केंद्र सरकार ने गरीब, किसान, मजदूर और युवा के लिए काफी काम किया. हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने काम किया है. किसानों के गन्ना के बकायों का लंबा भुगतान कराने के साथ ही पहली बार सरकार ने समर्थन मूल्य घोषित किया. इस बार 40 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. इसके साथ ही गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






