बहराइच। बहराइच रेलवे स्टेशन की हालत पिछले कई माह से अनाथ जैसी है। गोन्डा से बड़ी लाईन का सपना अभी भी बना हुआ है। वहीं छोटी लाईन से रोजाना हजारों लोग मैलानी व नेपालगंज रोड तक यात्रा करते थे,उस पर भी संकट आ गया है। इस समय दो ट्रेन मैलानी और दो ट्रेन नेपालगंज रोड के लिए है। यानि दोपहर तीन बजे के बाद बहराइच से कही के लिए कोई ट्रेन नही है। लोगो को इसकी जानकारी न होने से रोजाना सैकड़ों यात्री स्टेशन आकर वापस होते हैं। इसका कौन जिम्मेदार है। जनप्रतिनिधि अपने अपने मे मस्त हैं और आला अधिकारी हैं तो उन्हे इन समस्याओं से क्या लेना देना है। झेलना तो हर हाल मे जनता को है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






