विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग कें कार्योें की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बलवन्त सिंह सहित सभी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशु चिकित्सालयों की भूमि पर अवैध कब्जे सम्बन्धित सूचना तथा अब तक कियें गयें प्रयासों कें बारे में जानकारी सभी पशु चिकित्साधिकारियों से प्राप्त की। सांसद आदर्श ग्रामों की प्रगति की समीक्षा में पशु चिकित्साधिकारी जरवल रोड के अन्र्तगत तपेसिपासह, पशु चिकित्साधिकारी मिहंीपुरवा अन्र्तगत मरेही कला, पशु चिकित्साधिकारी किर्तनपुर कें अन्र्तगत टिंगाही एवं पशु चिकित्साधिकारी पयागपुर कें अन्र्तगत राजापुर गांव की समीक्षा के दौरान गांव की पशु सख्ंया कें अनुसार टीकाकरण कार्य एवं प्रजनन योग्य मादा पशुओं कें अनुरूप कृत्रिम गर्भाधान कें लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने तथा कृत्रिम गर्भाधान कें लक्ष्यों कों माहवार निर्धारण कर कार्य पूर्ण करनें का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान बहुउददेशीय सचल वाहनों के मार्ग निर्धारण एवं उसकी प्रगति मासिक प्रगति के साथ निर्धारित प्रारूप पर अलग सें प्रेषित करने के निर्देश सभी ब्लाक स्तरीय पशु चिकित्साधिकारी को दिये गये तथा बाढ पूर्व अब तक लगायें गयें शिविरों की समीक्षा की गयी जिसमें अब तक 67,300 पशुओं कों गलाघोंटू टीका लगाया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बाढ क्षेत्र में अधिक तत्परता से कार्यकर बाढ से पूर्व प्रभावित होने वाले क्षेत्र में शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण कार्य पूर करने के निर्देश दिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






