Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, May 24, 2025 10:48:23 PM

वीडियो देखें

सम्पता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

सम्पता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

नौ दिन पूर्व बहराइच नानपारा हाईवे के चौपाल सागर के पीछे दलित युवती की लाश मिली थी। रामगांव थाने की पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये युवक ने सम्पता उर्फ कामती का गला दबाकर हत्या की वारदात का जुर्म कबूल किया है। गहन पूछताछ के बाद हत्यारोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी सभाराज ने बताया कि रामगांव थाने के चौपाल सागर के पीछे 15 मई की सुबह दलित युवती फत्तेपुरवा निवासनी सम्पता उर्फ कामती की लाश मिली थी। पोस्टमार्टम में गला घोटें जाने से मौत की पुष्टि हुई थी। प्राथमिक तहकीकात में पता चला कि युवती के पति की लगभग पांच वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। उसके 11 साल की बेटी काजल व छह साल का बेटा दीपक है। मृतका के भतीजे की ओर से हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया था। एसएचओ ब्रहमानंद सिंह को हत्याकांड के खुलासे के सख्त निर्देश दिए गये थे। एएसपी ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, सीओ महसी बीपी सिंह के पर्यवेक्षण में बुधवार को एसएचओ ब्रहमानंद सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, आरक्षी लालमन यादव, इंन्द्र कुमार झा,धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, राम ललित को साथ लेकर मोहम्मद नगर के मजरे नन्हापुरवा में दबिश देकर आज्ञाराम को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गयी। काफी गहन पूछताछ के बाद आज्ञाराम ने 15 मई की रात सम्पता उर्फ कामती का गला दबाकर हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आज्ञाराम ने बताया कि उसे शक था कि सम्पता के कुछ लोगों से समबंध प्रगाढ़ होते जा रहे है। सहरा देने वाले ने ही ले ली जान
बहराइच। रामगांव थाने के मोहम्मद नगर के मजरे पतेहपुरवा निवासी दलित जगदीश की पांच साल पूर्व मौत हो गई थी। जिससे उसकी पत्नी सम्पता उर्फ कामती का सहारा छीन गया था। इसी दौरान नन्हापुरवा के आज्ञाराम लोधी से उसके समबंध प्रगाढ़ हो गए। दोनो ने बतौर पति पत्नी रहने का करार किया। आज्ञाराम शादी शुदा व बच्चों वाला था। वह उसका खर्च भी उठाने लगा। इसी दौरान लोगों को जब इस समबंध की भनक लगी। आज्ञाराम के परिजनों ने उंच नीच का वास्ता दिया। हालांकि वह रहता अपने ही गांव में था। इसी दौरान उसे शक हुआ कि सम्पता की नजदीकियां कुछ लोगों से बढ़ रही है। शक बढ़ जाने पर आज्ञाराम ने उसे बहाने से बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह अपने घर से भी फरार चल रहा था। एसएचओ ब्रहमानंद सिंह ने बताया कि जैसे ही उसके गांव स्थित घर में होने का सुराग मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सभाराज ने बताया कि आरोपी आज्ञाराम को जेल भेज दिया गया है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *