नानपारा बहराइच हाईवे पर चरसंडा माफी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसके चलते बाइक पर पीछे सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके गोद में ली बालिका छिटक कर दूर गिरकर घायल हो गई। बाइक चला रहे युवक को आंशिक चोटे आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बालिका को नानपारा सीएचसी भेजा। वहां बालिका की मौत हो गई। नानपारा कोतवाली के बहराइच नानपारा हाईवे पर चरसंडा माफी गांव के पास बुधवार की दोपहर में लगभग 11 बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसके चलते बाइक पर पीछे बैठी युवती रूपईडीहा थाने के निधिपुरवा निवासनी 30 वर्षीय रेशम पत्नी रामनाराययण की मौके पर ही मौत हो गई। रेशम की गोद में उसकी भतीजी नानपारा कोतवाली के सिसई सलोन निवासनी 11 माह की प्रज्ञा पुत्री घनश्याम छिटक कर दूर गिरकर घायल हो गई। बाइक चला रहे रामनारायण को भी आंशिक चोटे आ गई। सूचना पाकर मटेरा पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस वा बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल प्रज्ञा व रामनारायण को सीएचसी नानपारा ले जाया गया। वहां बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






