गोण्डा 23 मई उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल सीमा से लगे देवी पाटन मंडल के गोण्डा बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती समेत चारों जिलों में सरकारी तंत्र, पुलिस व खनन माफियाओं के सांठगांठ से नदियों और पहाड़ी नालों से अवैध खनन का सिलसिला जारी है l अवैध खनन में संलिप्त दो लेखपालों को निलम्बित कर उपजिलाधिकारी के नाम पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा घूस लेते हुये वायरल हुये वीडियो की जांच प्रशासन करा रहा है l आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गोण्डा जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र में बह रही सरयू नदी के तटवर्ती गांव तुलसीपुर मांझा के पास हुये अवैध खनन के सिलसिले में जांचोंपरांत उपजिलाधिकारी तरबगंज ने आरोपी लेखपाल माल्केश्वर यादव और विनीत कुमार को तत्काल प्रभावित से निलम्बित कर खनन अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की l जबकि बलरामपुर जिले के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में खैरहनिया पहाड़ी नाले से हो रहे अवैध खनन में संलिप्त उपजिलाधिकारी के दो अंगरक्षकों द्वारा लिये जा रहे घूस के वायरल हुये वीडियो की जांच जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अपर जिलाधिकारी को सौंपी है l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






