हज-2018 के लिए उत्तर प्रदेश की प्रतीक्षा सूची के क्रमांक 3160 से 3383 तक के यात्रियों का चयन हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा कर लिया गया है।
यह जानकारी आज यहाँ उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची से चयनित इन यात्रियों को हज धनराशि भारतीय स्टेट बैंक की कोर बैंकिंग शाखा में हज कमेटी आॅफ इण्डिया के खाता संख्या 32175020010 थ्म्म् ज्ल्च्म्.25 अथवा यूनियन बैंक इण्डिया (यू.बी.आई.) की कोर बैंकिंग शाखा में खाता संख्या 318702010406009 में जमा करनी होगी। चयनित यात्री हज कमेटी आॅफ इण्डिया की वेबसाइट- ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर भी ऑनलाइन धनराशि जमा कर सकते हैं। उन्हें धनराशि जमा करने की पे-इन- स्लिप, अपना मशीन रीडेबुल इण्टरनेशनल पासपोर्ट जिसके पीछे एडहेसिव टेप से उनकी कलर्ड फोटोग्राफ चिपकी हो, मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफ़िकेट तथा अण्डरटेकिंग आगामी 30 मई तक लखनऊ में 10-ए, विधान सभा मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में डाक अथवा दस्ती प्राप्त कराना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






