यूपी के मेरठ से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. एक ट्रेनिंग सेंटर के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने वहां पढ़ने वाली छात्राओं पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया. इस मामले में छात्राओं ने एसपी ग्रामीण को लिखित शिकायत दी है.दरअसल यह घटना अतरौली के डीडीयू जीकेवाई इंस्टिट्यूट की है. जहां पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि ईसाई बन कर नहीं पढ़ने पर लड़कियों को कॉलेज से निकाल दिया गया. छात्राओं का कहना है कि इंस्टिट्यूट चलाने वालों ने कहा कि ईसाई बन जाओ और गले में ईसाई धर्म का लॉकेट पहनकर क्लास में आना है और कोई भी बाहर से चेकिंग करने आता है तो अपने आपको को ईसाई बताना. करीब ऐसी दो दर्जन लड़कियां हैं जिनको ट्रेनिंग के नाम पर ईसाई बनाया जा रहा है.बताया जा रहा है कि इंस्टिट्यूट में ईसाई इसलिए बनाया जा रहा है कि यहां ओबीसी और जनरल की सीट नहीं है. यहां एससी की सीटें खाली है, इंस्टीट्यूट के लोग चाहते हैं कि यहां ट्रेनिंग करने वाले धर्म बदल कर पढ़ाई करें. छात्राओं का कहना है कि अगर उन्हें ईसाई की जरूरत है तो हमारा धर्म परिवर्तन क्यों करा रहे हैं.अतरौली के गोधा रोड स्थित इस इंस्टिट्यूट में होटल मैनेजमेंट, बिजनेस बैंकिंग सहित कई कोर्सेज में प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है. छात्राओं का कहना है कि ट्रेनिंग सेंटर के मैनेजर उनसे अभद्रता भी करते हैं. जिसेक चलते कई छात्राओं ने प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ दिया. धर्म और जाति के नाम पर यहां बरगलाया जाता है. छात्राओं ने एक लिखित तहरीर एसपी ग्रामीण को दी है. एसपी ग्रामीण ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अतरौली को दिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






