यूपी के मिर्जापुर से बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो पुलिसवालों को गालियां देते नजर आ रहे हैं. पूर्व बीजेपी सांसद राम सकल के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने राम सकल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.दरअसल आरोप है कि पूर्व बीजेपी सांसद राम सकल ने थाने में घुस कर दरोगा को दी गाली. पूर्व सांसद के थाने में हंगामा करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मिर्ज़ापुर के शहर कोतवाली थाने में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाए जाने से नाराज बीजेपी के पूर्व सांसद राम सकल इतने नाराज हो गए कि सीधे समर्थकों के साथ थाने में घुस गए.थाने में धुसने के बाद राम सकल ने वहां मौजूद दरोगा अश्वनी त्रिपाठी से बहस करने लगे. इस दौरान उन्होंने मौजूद दरोगा को गाली भी दी और कहा कि ‘अब बीजेपी की सरकार है सपा कीं नहीं. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बीच बचाव कर सांसद महोदय को किसी तरह शांत करवाया. वहीं पुलिस ने दरोगा के तहरीर पर पूर्व सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






