उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. ओमप्रकाश राजभर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कर गुजरात मॉडल लागू करने की अपील भी कर दी. राजभर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनका चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने अपने भाषण में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थी.यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश में शराबबंदी कराकर गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए. इससे यहां विकास के नए रास्ते खुलेंगे.उत्तर प्रदेश में शराबबंदी लागू कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए राजभर ने कहा कि देश में 1952 से चुनाव हो रहे हैं, लेकिन किसी पार्टी ने शराबबंदी कराने का साहस नहीं दिखाया. उन्होंने महिलाओं को आगाह करते हुए कहा कि शराब पिलाकर वोट मांगने वालों को सत्ता के गलियारे तक नहीं पहुंचने देना है.अपने मतदाताओं को सचेत करते हुए राजभर ने कहा कि पहले सपा और बसपा अलग-अलग लूटते थे. अब आगामी लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिलकर देश लूटने की योजना बना रहे हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






