बहराइच 20 मई। शनिवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार में स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, सूचना, विद्युत व बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों के लिए भूमि अधिगृहण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारियों, अधि. अधि. नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिया कि विद्युत उपकेन्द्र, सूचना संकुल, आंगनबाड़ी केन्द्र, आटोमोबाईल ड्राईविंग सेन्टर, मटेरा पुलिस चैकी आदि के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर विवरण उपलब्ध करायें। बैठक के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग की बेवसाइट पर अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों के आधार सीडिंग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लायें ताकि निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत कार्डधारकों का सीडिंग हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, नवागंतुक उप जिलाधिकारी सदर जुबैर बेग, नानपारा सिद्धार्थ यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कुवंर वीरेन्द्र मौर्य, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी रिसिया एसके यादव, तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






