जे०ई० लहरपुर को उसकी करनी का फल अवश्य मिलना चाहिए
जेई साहब नही उठाते फोन लापरवाह विधुत विभाग के जेई अगर कोई हादसा हो जाय तो फोन नही उठेगा जेई साहब का जेई साहब तो सरकारी कर्मचारी है उनका किया होगा यही सोच हमारे देश का विकास रोक रही जेई साहब ध्यान दीजिये लाईट कहा है छेत्र की जनता परेशान है आपका फोन नही उठता है लहरपुर ब्लॉक की जानता खूब जानती है आपका फोन उठता नही या बजता नहीं कोई तो बात है साहब जी योगी जी की सरकार है साहब जिम्मेदारी से काम करो फोन पे बात करो एक ख़बर आपको पता नही कहाँ पहुंचा देगी जनता परेशान है लाईट कहाँ है। विभाग की तरफ़ से कोई तो सूचना दीजिये अपने उपभोक्ताओं को ध्यान केंद्रित करिये अपने वसूल खोरों कर्मचारियों पर गेंहू के साथ कहीं घुन न पिसवां दें ये आपके कर्मचारी कहाँ से कितना पैसा वसूला जा रहा है सब जानती है लहरपुर की जनता।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






