बहराइच 16 मई। प्रदेश मे वर्षाकाल 2018 में 9 करोड़ पौध रोपण अन्तर्गत जनपद बहराइच को 14.952 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं अन्तर्गत 782200 व मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना के तहत 13000, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 700000 तथा उद्यान विभाग द्वारा एक लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौध रोपित किये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को देर शाम कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास विभाग को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौध रोपित किये जाने के लिए यथाशीघ्र सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए 27 मई तक कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध करायें। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आरपी सिंह ने बताया कि जनपद में स्थापित सभी नर्सरियों में पर्याप्त संख्या मंे पौधे उपलब्ध हैं जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए पौधों की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत सभी विकास खण्डों को 50-50 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना में निजी खेत के मेड़ों पर ही वृक्षारोपण किया जा सकता है। इस योजना में अनुसूचित जाति, जन जाति, घुमन्तू जनजाति, अधिसूचना में से निकाली गयी जन जातियां, गरीबी रेखा से नीचे के परिवार, महिला प्रधान वाले परिवार, शारीरिक रूप से विकलांग परिवार, भूमि सुधारों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, अनुसूचित जाति तथा अन्य पारम्परिक वन निवासी (वन अधिकार मान्यता) अधिनियम 2006 (2007 का 2) के लाभार्थी सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनियाघाट जेपी सिंह, जिला विकास अधिकारी ओपी आर्य, खण्ड विकास अधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






