नानपारा बहराइच, कोतवाली नानपारा परिसर में आगामी रमजान एवं ईद के मौके पर शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें नानपारा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में साफ-सफाई स्वच्छ पेयजल बिजली समस्या एवं भारी वाहनों के प्रवेश का मामला छाया रहा इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश सिंह ने कहा की आप लोगों की मांग अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी समस्या का समाधान कराया जाएगा उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री को आदेश दिया कि भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिबंधित रखा जाए जिससे क्षेत्रीय लोगों को जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े उन्होंने माना कि भारी वाहनों के प्रवेश से कभी-कभी दुर्घटनाएं भी होती हैं ऐसे में यह कदम उठाना जरूरी है उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के प्रतिबंधित समय में यदि कोई वहां नावे तो उसे जुर्माना लिया जाए और इसके लिए मुख्य मार्गों पर बोर्ड भी लगा दिए जाएं उन्होंने कहा कि बिजली बिजली की समस्या के लिए रोजेदारों का जो समय है उस समय में बिजली की आपूर्ति रहे इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात करेंगे साफ सफाई और पेयजल के लिए नगरपालिका के लोगों को निर्देशित किया इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के दीपक श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा, विवेक कुमार, रवि सोनी, जिला पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल, राजू चौरसिया, वरिष्ठ भाजपा नेता रूपनारायण जैस्वाल व्यापार मंडल की अब्दुल मुशीर सेठ कौमी एकता सोसाइटी के शकील अंसारी अख्तर हुसैन जाफरी मौलाना मोइनुद्दीन कादरी अधिवक्ता रहमत अली हाशमी परधान लंका लल्लन खान इकबाल मोहम्मद शफीक समाजसेवी डीके श्रीवास्तव केशव पांडे आदि मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






