Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, April 19, 2025 1:31:37 PM

वीडियो देखें

CISCE ने ICSE Class 10 और ISC Class 12 के Result की की घोषणा, लखनऊ के तीन छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप किया

CISCE ने ICSE Class 10 और ISC Class 12 के Result की की घोषणा, लखनऊ के तीन छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप किया

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम (CISCE) ने सोमवार को ICSE Class 10 और ISC Class 12 के Result की घोषणा कर दी. CISCE 12वीं में सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) लखनऊ का जलवा बरकरार रहा. 12वीं में सीएमएस लखनऊ के तीन छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप किया. राधिका चंद्रा, समन वाहिद और साक्षी प्रद्युम्न ने 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं. एलपीएस लखीमपुर खीरी की लिपिका अग्रवाल ने भी ऑल इंडिया टॉप किया है. 12वीं में सात छात्र संयुक्त रूप से टॉपर हैं, जिनमें से चार उत्तर प्रदेश से हैं.12वीं में सीएमएस लखनऊ के दो छात्रों ने ऑल इंडिया में दूसरी रैंकिंग हासिल की है. सीएमएस कानपुर रोड की संजीवनी हजारा और सीएमएस गोमती नगर ब्रांच की मानसी आचार्या 99.25 फ़ीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.12वीं में सीएमएस लखनऊ के 9 छात्रों ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है. मुस्कान टंडन (महानगर ब्रांच), इब्राहीम कमाल (महानगर ब्रांच), शाश्वत कुमार (अलीगंज-1 ब्रांच), आशुतोष सिंघ्याल (गोमतीनगर ब्रांच), स्वास्ति आर्या (गोमतीनगर ब्रांच), सौम्य शिखर मिश्रा (कानपुर रोड ब्रांच), उत्कर्ष निगम (कानपुर रोड ब्रांच), भाग्यश्री (सीएमएस चौक) और श्रेष्ठा गुप्ता सीएमएस आरडीएसओ ने 99 फीसदी अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं.10वीं में सीएमएस गोमतीनगर की श्रेया भगत ने 98.80% अंकों के साथ यूपी में पहला स्थान और ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल किया है. सीएमएस स्टेशन रोड के कुशी वर्मा (98.60%) ने 10वीं में यूपी में दूसरा और ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक हासिल की है.10वीं में सीएमएस लखनऊ के तीन छात्रों ने यूपी में तीसरा और ऑल इंडिया में सातवीं पोजीशन हासिल की है. 98.20 % अंकों के साथ सीएमएस अलीगंज की मीमांशा रंजन व अनुष्का सिंह और सीएमएस आरडीएसओ की कोमल हसवानी ने यूपी में तीसरे स्थान पर रहीं.गौरतलब है कि इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा 26 फरवरी से 28 मार्च तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 7 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी. इस साल देश भर में 10वीं की परीक्षा में 1,75,299 छात्र शामिल हुए थे.ICSE Results 2018 CISCE के ऑपिशियल पेज cisce.org पर देख सकते हैं. साल 2018 में ICSE एग्जाम 26 फरवरी को शुरू हुए थे और ये परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cisce.examresults.net और results.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. करीब 16 लाख स्टूडेंट्स दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि पास होने के लिए स्टूडेंट्स को न्यूनतम 33 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *