उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को आई आंधी में मरने वालों का आंकड़ा 42 हो गया है. जबकि 68 लोग घायल हैं जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. आंधी-तूफान में 15 मवेशियों की भी मौत हुई है, जबकि 121 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकांश मौते दीवार, पेड़ और आकाशीय बिजली गिरने से हुई है.उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिले आंधी तूफान से प्रभावित हुए हैं. कासगंज में 6, इटावा और कन्नौज में एक-एक की मौत हुई है. बुलंदशहर में चार, संभल और अलीगढ़ में एक-एक की मौत की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद में एक, गौतम बुद्ध नगर में एक और सहारनपुर में दो लोगों की मौत हुई है. बदायूं में एक, बाराबंकी में पांच, और बरेली में 6 लोगों की मौत होने की खबर है. प्रतापगढ़ और जौनपुर में दो-दो और मिर्जापुर में एक लोग की मौत हुई है. लखीमपुर खीरी में 3, मथुरा और शामली में एक-एक लोगों की मौत हुई है.प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी नेने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि घायलों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार मुहैया हो.इससे पहले, राज्य सरकार ने चेतावनी दी थी कि इस आंधी तूफान से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, फैजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ, अंबेडकरनगर, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, इलाहबाद, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले प्रभावित हो सकते हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






