Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 2:19:00 AM

वीडियो देखें

रुपईडीहा का बीएसएनएल सिस्टम बना शो पीस,अधिकारियों की लापारवाही से सिस्टम रहता है ध्वस्त

रुपईडीहा का बीएसएनएल सिस्टम बना शो पीस,अधिकारियों की लापारवाही से सिस्टम रहता है ध्वस्त

बहराइच। जनपद बहराइच के सीमावर्ती रुपईडीहा इलाके में नेटवर्क व नेट की वजह से लोग आजीज़ हो चुके है। एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार डिजिटल इंडिया से लोगों को जोड़ने का काफी प्रयास कर रही है वहीं सरकार के मंसूबों पर बीएसएनएल के अधिकारी ही पानी फेर रहे हैं। अगर बीएसएनएल विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही इस प्रकार की घोर लापरवाही करेंगे तो कैसे सरकार का डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होगा। ज्ञात हो कि रुपईडीहा में बना बीएसएनएल विभाग के कार्यालय में लगा जनरेटर आये दिन तेल न होने के कारण बंद रहता है। जिससे नेटवर्क आये दिन खराब रहता है। वहीं 06 माह पूर्व ब्राड बैण्ड सिस्टम के लिए एसटीएम 16 नामक मशीन लाया गया था जो आज तक नही लगाया गया एक ही मशीन में 350 ब्राड बैंड चलाये जा रहे हैं जिससे ब्राड बैंड की स्पीड रहती ही नही है कोई भी साइड खोलने से ईरर बताने लगता है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार अमलानी ने कहा कि मशीन तो 06 माह से पड़ी है मगर कोई भी अधिकारी इसे लगा नही रहा अगर यह मशीन लगा दिया जाये तो नेट की स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी मगर अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण यह मशीन कबाड़ नुमा पड़ी है। डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने कहा कि रुपईडीहा का बीएसएनल एक्सचेंज केवल देखने के लिए है मगर किसी काम का नही यहां लगा पोर्ट भी खराब पड़ा है वहीं देखने को तो 06 AC लगे हैं मगर सब खराब पड़े हैं और तमाम मशीने ध्वस्त पड़ी हैं कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है। ना तो यहां कोई सुरक्षा गार्ड है न तो कोई परमानेंट सरकारी कर्मचारी है। बस भगवान के भरोसे ही यह चल रहा है। जब कि सीमा पर तकरीबन आधा दर्जन बैंके हैं जो बीएसएनएल नेट से ही चलते है मगर नेट व नेटवर्क सही नही होने के करण बैंकों का कामकाज भी ठप पड़ा रहता है वहीं बॉर्डर पर तैनात पुलिस,कस्टम,एसएसबी,वन विभाग सहित और अन्य कई सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालयों के कामकाज नेटवर्क व नेट फेल होने के कारण ठप रहता है। एक कर्मचारी के कंधो पर ही पूरे एक्सचेंज का जिम्मा है मगर उसे भी कई माह से वेतन नही मिला है। डॉक्टर सनत कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी उपभोक्ता इसकी शिकायत दूरसंचार मंत्रालय में करेंगे की प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को बहराइच जिले के बीएसएनएल विभाग के अधिकारी ग्रहण लगा रहे हैं। इस सम्बंध में जब टीडीएम बहराइच से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *