श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोक थाम एंव वांछित वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 12.05.2018 मुखबिर खास से ज्ञात हुआ कि पूर्व में माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 597 /2008 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं कुर्की आदेश मुकदमा उपरोक्त 83 सीआरपीसी का अभियुक्त कलीम पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला कल्लन खा कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच अपने घर पर मौजूद है इस सूचना पर विश्वास करके घर पहुंचकर देखा गया तो मौजूद मिला अभियुक्त उपरोक्त को वारंटी एवं कुर्की का बोध कराते हुए घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. कलीम पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला कल्लन खा कसाई टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच
गिरफ्तारी करने वाले टीम का नाम-
1-उपनिरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्र थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
2-आरक्षी उपेंद्रनाथ शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
3-महिला आरक्षी रश्मि राज चौधरी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






