श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री सभाराज द्वारा अपराध के रोक थाम एंव जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद अग्निहोत्री के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 11/12.05.2018 की रात मुखबिर खास से ज्ञात हुआ कि कि कुछ लोग एकत्रित होकर राजा फाटक के निकट प्राइमरी स्कूल बाहर मोहल्ला राजा फाटक के पास बैठकर जुआ खेल रहे हैं इस सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंचा गया पूर्णरूपेण इत्मीनान हो जाने पर एक बार की दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर जुआ खेल रहे अभियुक्त 1- नावेद अंसारी उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय लाइक अंसारी निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा बहराइच 2- महबूब अली पुत्र इम्तियाज अली निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा जनपद बहराइच 3- वसीम अहमद पुत्र शहजाद अली निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा जनपद बहराइच 4- इमरान अंसारी पुत्र मुश्ताक अली निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा जनपद बहराइच 5- संजीव गुप्ता पुत्र रामेश्वरदयाल गुप्ता निवासी संगत टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके परिपेक्ष में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 255/18 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम एवं पता-
1. नावेद अंसारी उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय लाइक अंसारी निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा बहराइच। 2- महबूब अली पुत्र इम्तियाज अली निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा जनपद बहराइच। 3- वसीम अहमद पुत्र शहजाद अली निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा जनपद बहराइच। 4- इमरान अंसारी पुत्र मुश्ताक अली निवासी पुरानी बाजार थाना नानपारा जनपद बहराइच। 5- संजीव गुप्ता पुत्र रामेश्वरदयाल गुप्ता निवासी संगत टोला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। गिरफ्तारी करने वाले टीम का नाम-
1-उपनिरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमार मिश्र थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
2-आरक्षी उपेंद्रनाथ शुक्ला थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
3-आरक्षी राजेश कुमार यादव थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच। 4-महिला आरक्षी रश्मि राज चौधरी थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच|
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






