शंकरपुर बहराइच डेली विकासखंड रिसिया अंतर्गत ग्राम शंकरपुर लक्ष्मनपुर के शंकरपुर बाजार में लगे आधा दर्जन से अधिक इंडियन मार्क हैंड पंप मरम्मत ना कराए जाने के लिए खराब पड़े हैं जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने की पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ज्ञात हो कि मटेरा मोड नवाबगंज मोड़ शंकरपुर बाजार स्थित इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक व अन्य स्थानों पर लगे हैं हैंडपंप कि काफी दिनों से मरम्मत नहीं कराई गई है जिससे सभी नल खराब पड़े हैं बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं की भारी भीड़ प्रतिदिन आती है जिन्हें पीने के लिए पानी के लिए तरसना पड़ता है उन्होंने बताया कि नल ठीक कराने हेतु ग्राम प्रधान से कई बार कहां है लेकिन हैंड पंप ठीक नहीं कराया गया ज्ञात हो कि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुलाम जाकिर के मेडिकल स्टोर के सामने लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है जिससे भी ठीक नहीं कराई गया जिससे स्वयं मैं जाहिर होते हैं कि ग्राम प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधि जनता की मूलभूत समस्याओं का प्रति कितने शरीर दान नहीं है सबवे हीन है शंकरपुर बाजार वासियों ने मांग करते हुए कहा कि पाइजन की समस्याएं को देखते हुए सीधा खराब पढ़े नलों की मरम्मत कराए जाएं जिससे क्षेत्र नगरों के साथ-साथ यहां आने जाने वाले यात्रियों को भी इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पाइजन उपलब्ध हो सके
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






