बहराइच(शादाब हुसैन)-भाजपा की बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले ने आज पीडब्लूडी डाकबगंले मे नमो बुद्बाय जनसेवा समिति की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेतृत्व पर कई सवाल खड़ा किए। उन्होने कहा कि आज देश व प्रदेश जल रहा है दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यको और आदिवासियों के साथ जुल्म,शोषण य अन्याय हो रहा है उन्हे भयभीत किया जा रहा है और दोनो भाजपा की सरकारें कार्यवाही करने के बजाये मौन धारण किए हुए हैं। भाजपा सांसद ने जिन्नाह को महापुरुष बताने वाले अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओं से लोगों का ध्यान डायबर्ड करने के लिए यह मुददा उछाला गया है। उन्होने फिर देश की आजादी जिन्नाह सभी शहीदों का अहम योगदान था उसे भुलाया नही जा सकता। एक सवाल के जवाब मे भाजपा सांसद ने कहा कि महापुरुषों के सम्मान मे वह संघर्ष जारी रखेंगी,उन्होने हक व जायज बातें उठायी है और यह कोई पाप नही है जहां तक पार्टी स्तर से उनके विरूध कार्यवाही का मामला है तो यह पार्टी हाईकमान का विषय है। उन्होने केन्द् सरकार पर एक गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश मे संविधान पूरी तरह से लागू नही है इसे लागू कराना हम सबकी जिम्मेदारी है वरना बहुजनो के अधिकार खतरे मे पड़ जायेंगे। इस अवसर पर उन्होने बताया कि आगामी 15 मई को वह अपनी कुछ मींगो को लेकर शहर के कलेक्ट्रेट मे एक दिवसीय धरना व प्रर्दशन कर उसी दिन मंच से ही वह अगली रणनीति के लिए बड़ा धमाका भी कर सकती हैं। इस अवसर पर सामाजिक संगठन नमोबुद्बाय जनसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अक्षयवरलाल कनौजिया मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






