बहराइच 11 मई। कलेक्ट्रेट सभागार में वृहस्पतिवार की देर शाम आयोजित आकांक्षात्मक जनपद सम्बन्धी बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग जनपद को अग्रणी श्रेणी में लाने के लिए कम से कम 05-05 अभिनव कार्य करें और उसकी रिपोर्ट भी फोटोग्राफ्स तथा पेपर कटिंग इत्यादि के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा सम्बन्धित वेबसाइट पर अपलोड भी करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग प्रस्तुत कार्य योजना में मासिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करायें। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि गत वर्ष के माहों में अर्जित की गयी उपलब्धि से चालू वर्ष के माहों में अर्जित की जाने वाली उपलब्धि कम नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा चिन्हित देश के 118 आकांक्षात्मक जनपदों में बहराइच भी शामिल है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के 08 जनपद ऐसे हैं जिन्हें आकांक्षात्मक जनपदों की सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित है कि विकसित और पिछड़े जनपदों के बीच की खाईं को वर्ष 2022 तक समाप्त कर दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ, शिक्षा, कृषि एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए जिले के विकास के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें ताकि जनपद को अग्रणी जनपदों की श्रेणी में लाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक श्रवण कुमार, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






