बहराइच 11 मई। आईजीआरएस प्रणाली अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना-पत्रों की समीक्षा के लिए वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान ज्ञात होने पर कि विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 316 प्रार्थना-पत्र डिफाल्टर की श्रेणी में हैं। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने इस स्थिति पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल सभी लम्बित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण कराया जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिफाल्टर विभागों के अधिकारी तत्काल लम्बित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करायें अन्यथा कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस प्रणाली से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की जाॅच परख उच्च स्तर पर नियमित रूप से की जाती है। इसलिए सभी लोग निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, और समयान्तर्गत प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि नियमित रूप से स्वयं आईजीआरएस पोर्टल का अवलोकन करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर एस.पी. शुक्ल, नानपारा के सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज के पंकज कुमार, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कुॅवर वीरेन्द्र मौर्य, उपायुक्त मनरेगा वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






