जनपद बहराइच में सैयद सलार मकसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह का आज बड़े जोर शोर से शुभारंभ हुआ साथ ही साथ दरगाह शरीफ के देश विदेश से आए हुए विभिन्न जिलों से आए हुए जायरीनों को एक और जहां भीषण गंदगी में अपना पंडाल लगाकर रहने को विवश है वही ना तो नगर पालिका प्रशासन की तरफ से कोई साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई है ना ही दरगाह प्रशासन की तरफ से जबकि जनपद बहराइच की जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव के द्वारा = मीटिंग करके यह दिशा निर्देश दिया गया की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए बाहर से आए हुए जायरीनों को कोई असुविधा ना होने पाए एक और जहां देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं उनके इरादों को नगर पालिका प्रशासन गंदगी पर अपना रवैया बरकरार रखे हुए और और दरगाह शरीफ में जगह जगह गंदगी का अंबार देखा जा सकता है जिसमें छोटे छोटे बच्चे बड़े बुजुर्गों गदगी के अंदर सोने को विवश है ना तो चूने का छिड़काव हो रहा है आने वाले 2 दिन बाद गाजी मियां की बारात मैं लाखों की संख्या में ज़रीन आते हैं जिसे नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सफाई की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है ना ही दरगाह प्रशासन की तरफ से हैं जिसे दूर दराज से आए हुए जायरीनों को गंदगी में रहकर जियारत करने के लिए विवश है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






