जानकारी के अनुसार बाबू खाँ की फैशन प्लस सब्जी मंडी गाजीपुर से चोरी हो गई बुद्ध सेन गुप्ता गाजीपुर की स्प्लेण्डर घर के दरवाजे से चोरी हो गई शफीक बीड़ी वाले की ग्लैमर पंचायत घर गाजीपुर से चोरी हो गई वीरेंद्र बम्हरौडा जिला बांदा की स्प्लेण्डर सब्जी मंडी गेट गाजीपुर से चोरी हो गई केदार नाथ की स्प्लेण्डर प्रो इनके प्लाट मीरापुर की पुलिया के पास से चोरी हो गई और आज की बीती रात राजेश निषाद की फैशन प्रो प्राइमरी स्कूल मोहम्मद पुर से चोरी हो गई वीरेंद्र बांदा को छोड़कर बाकी सभी लोग गाजीपुर के हैँ अभी तक थाना गाजीपुर पुलिस किसी भी बाइकचोरी का खुलासा नही किया हैँ
पुलिस की निष्क्रियता को देख चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे है स्थानीय जनमानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






