बहराइच 03 मई। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल का 04 मई 2018 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्रीमती जायसवाल 04 मई को मध्यान्ह 12ः00 बजे निरीक्षण भवन बहराइच पहुॅचकर अपरान्ह 01ः00 बजे से विकास भवन सभागार में विशिष्ट बीटीसी के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगी तत्पश्चात साॅय 06ः00 बजे ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत ब्लाक चित्तौरा के ग्राम इंटौंजा में चैपाल लगायेंगी तथा रात्रि प्रवास करेंगी। श्रीमती जायसवाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 मई को मध्यान्ह 12ः00 बजे बहराइच-लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम बसन्तापुर में बुद्धा रिसार्ट के सम्मुख नवनिर्मित आरसेटी भवन का उद्घाटन करेंगी तत्पश्चात साॅय 06ः00 बजे ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत ब्लाक पयागपुर के ग्राम सतपेड़िया में चैपाल लगायेंगी तथा रात्रि प्रवास करेंगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि श्रीमती जायसवाल के निर्देशानुसार आगे का कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






