थाना खैरी घाट के पास प्राथमिक विद्यालय खेड़ी घाट के सामने कि हैंडपंप की स्थिति ऑफिस छपी तस्वीर में देख सकते हैं यह छठ की तस्वीर से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि व्यवस्था कैसी है पेयजल तो बहुत दूर की बात है हैंडपंप ही नहीं चल रहा है बरसों से 10 या हैंडपंप सीन पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे बने प्राथमिक विद्यालय के सामने लगा है सबकी नजर पढ़ने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं आ रहा है इसमें ना तो प्रधान और ना ही अन्य अधिकारियों ने ध्यान दिया इस हैंडपंप पर। ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता चला कि या हैंडपंप लगभग 2 साल पहले से ही ऐसेै खराब पड़ा है और कोई भी इसको ठीक नहीं करा रहा है क्या यही है शासन की व्यवस्था
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






