बहराइच 02 मई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत तहसील महसी में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सभा राज, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी महसी गुलाम सरवर व पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करा दिया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास, लघु सिंचाई, खाद्य एवं रसद विभाग, राजस्व, समाज कल्याण, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, इलाहाबाद बैंक सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ करें। लोगों की समस्याओं की सुनवाई को मात्र रस्मअदायगी न समझें बल्कि इस बात का प्रयास करें उसकी जो भी समस्या है, उसका समाधान अवश्य हो जाये। उन्होंने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि यदि कोई ऐसा फरियादी भी आये जिसकी समस्या आप से सम्बन्धित नही ंहै तो भी, ऐसे मामले में सम्बन्धित की पूरी मदद करें और उसे सही जानकारी उपलब्ध करा दें। आईजीजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी स्वयं देखें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया ऐसे प्रकरणों की गुणवत्ता की जाॅच-परख उच्च स्तर पर की जाती है, इसलिए आवेदन-पत्रों की गुणवत्ता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ग्राम अमवा तेतारपुर के राम प्रताप मिश्र ने सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने, बकैना के लक्ष्मीकान्त ने कृषि ऋण माफ कराये जाने, बाला सराय के माहदेव ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, सिपहिया प्यूली के सिद्धनाथ दीक्षित ने कोटेदार व बकैना के बेचे लाल ने हल्का लेखपाल की शिकायत, जोत चाॅदपारा के बराती लाल ने आवास दिलाये जाने, रामा उर्फ राम चन्द्र ने फसली ऋण माफ कराये जाने, बौण्डी के पहलवान मिश्रा ने भूमि की पैमाईश, चाॅदपारा के छोटे लाल ने फसली ऋण माफ कराये जाने, बौण्डी के अनिल कुमार मिश्र ने राशन कार्ड दिलाये जाने, खमरिया शुक्ल निवासिनी श्रीमती सुमन ने पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत राशन कार्ड दिलाये जाने व ग्राम बिसवा के अजय कुमार सिंह ने आवासीय भूमि पर से अवैध कब्ज़ा हटवायेे जाने सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तेज प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी ओ.पी. आर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 52 में से 05, महसी में प्राप्त 136 में से 08, नानपारा में प्राप्त 32 में से 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 24 में से 02, पयागपुर में प्राप्त 25 में से 05 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 24 में से 04 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील महसी से इतर तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों नानपारा के सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज के पंकज कुमार, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के कुॅवर वीरेन्द्र मौर्य, तहसील सदर बहराइच के एस.पी. शुक्ल तथा पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






