बहराइच। एसपी जुगुल किशोर का भले ही तबादला हो गया हो लेकिन उनके क्रियाकलापों समेत कई क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधि मन्डल आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। इस बारे मे वरिष्ठ पत्रकार शादाब हुसैन को मिली जानकारी के अनुसार एसपी जुगुल किशोर का भले ही ट्रांसफर हो गया हो लेकिन उनके कामकाज पर उंगली उठाते हुए लिखित शिकायत की जायेगी,जिसमे गुरघुटटा कान्ड मे फर्जी लोगों को फसाने व रूपईडीहा क्षेत्र मे दिखायी गई मुठभेड़ के अलावा कई अधिकारी क्षेत्रीय भाजपा विधायक की नही सुन रहे हैं। गेहूं क्रय केन्द्रों पर दलाल सक्रिय है जिससे किसानों का शोषण,भबमाफियाओं द्बारा किए जा रहे अवैध कब्जे,व बिजली समस्या वगैरह शामिल है। इस प्रतिनिधि मन्डल मे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक अक्षयवर लाल गोंड,भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह व भाजपा विधायक नानपारा माधुरी वर्मा शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






