छपी तस्वीर ही बयां करती है बहराइच के राजापुर कला हाल, क्या यही है पीएम मोदी और सीएम योगी का विकास?
बहराइच। छापी तस्वीर को देख कर आप के मन भी ये सवाल उठता होगा की क्या इसे ही विकास कहते है। जनपद में महसी क्षेत्र के ग्रामसभा राजापुर कला का विकास इस स्तर पर है जिसको आप सोच नहीं सकते हैं राजापुर कला ग्राम सभा का विकास किस स्थिति में है आप इस तस्वीर को देख कर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि राजापुर ग्राम सभा का विकास कितने जोरों पर है। यह तस्वीर राजापुर ग्राम सभा के निवासी सुरेश सिंह पुत्र स्वर्गीय दीप सिंह के घर की है इनको राजापुर ग्राम सभा में रहते हुए लगभग 25 साल हो गए और आज तक इस गरीब व्यक्ति को प्रधान से बार-बार गुहार लगाने पर भी ना शौचालय और ना ही आवास मिला है। जबकि इस गरीब व्यक्ति के घर में पक्की ईंट भी नहीं लगी है और प्रधान उन्ही लोगों को आवास और शौचालय दे रहे हैं जिनका घर पहले से ही पक्की ईंटों का बना है। तथा राजापुर ग्राम सभा के मौजूदा प्रधान द्विजेंद्र प्रसाद मिश्र है न तो द्विजेंद्र प्रसाद मिश्र ने कुछ किया और ना ही इससे पहले जो प्रधान रह चुके हैं उन्होंने किया। तथा इस गरीब के घर एक महिला भी रहती है जो कि एक विधवा औरत है इस विधवा औरत पर द्विजेंद्र प्रसाद मिश्र तथा इससे पहले रह चुके प्रधानों को भी रहम नहीं आया। तथा सबसे दुखद बात यह है कि इस बेचारी विधवा औरत को एक भी किलो राशन नहीं मिलता है और ना ही जलाने को मिट्टी का तेल मिलता है और इस बात पर प्रधान द्विजेंद्र मिश्रा ने कभी ध्यान ना देते हुए आज तक इन की सभी समस्याओं को नजरअंदाज किया है। तथा इस औरत के पास राशन कार्ड भी नहीं है और यह औरत सुरेश सिंह की मां है। । रिपोर्ट –रुद्र आदित्य ठाकुर। बहराइच
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






