हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी(रह0) की दरगाह पर 03 मई से शुरू होने वाले जेठ मेले के अवसर पर देश के अलग अलग प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहनों और बसों ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों को खड़ा करने के लिये मेला क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर स्टैण्ड बनाय जाने के उद्देश्य से आज यातायात प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय व थाना दरगाह शरीफ के एस एस आई अजय कुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने दरगाह शरीफ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट व समिति के अन्य लोगों के साथ चयनित स्थानों का दौरा कर उसका निरीक्षण किया जिससे मेला क्षेत्र में लाखों की संख्या में आने वाले किसी भी श्रद्धालूँ को जाम की समस्या से ना जूझना पड़े। स्टैण्ड के लिये आधा दर्जन से अधिक चयनित स्थानों के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और पानी की व्यवस्था के लिये अलग अलग स्थानों पर हैण्ड पम्प की आवश्यकता को देखते नगर पालिका परिषद से सफाई के साथ ही हैण्डपम्प भी लगवाये जाने का प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ने अनुरोध किया। गौर तलब हो कि एक माह तक दरगाह में लगने वाले मेला जेठ का आगाज़ 03 मई ब्रह्स्पतिवार से हो रहा है और जेठ मेले का खास दिन 06 मई रविवार है उस दिन बाले मियां, गाजी मियां के नाम से बारातें अलग अलग प्रदेशों से सैकड़ों की संख्यां में आती हैं और कई लाख श्रद्धालू (अकीदतमन्द) उसमे शामिल रहते हैं जिला व पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि मेले में दूर दराज क्षेत्रों से सफर तय कर आने वाले किसी भी श्रद्धालू को कोई दिक्कत ना हो और वह आसानी के गाजी मियां के दरबार में अपनी हाजिरी लगा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






