Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 2:22:03 AM

वीडियो देखें

जीएसटी के विरोध में अब दिल्ली कूच करेंगे प्रकाशक

जीएसटी के विरोध में अब दिल्ली कूच करेंगे प्रकाशक

 
लखनऊ। अखबारी कागज को जीएसटी से मुक्त करने के लिए  आंदोलन का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में लखनऊ में  बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्र होकर अखबार बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में आवाज उठाई। इसके साथ ही निर्णय लिया गया, कि  10 मई 2018 को उत्तर प्रदेश का मीडिया जगत  अखबार बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में  दिल्ली में पूर्वाहन 11:00 बजे एकत्र होकर धरना देगा।   यह निर्णय गुरुवार को अखबारी कागज को जीएसटी से मुक्त करने के लिए  यूपी प्रेस क्लब में अखबार बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित बैठक में लिया गया। इस मौके पर लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अखबार मालिकों संपादकों व संवाददाताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत बड़ी संख्या में एकत्र पत्रकारों ने प्रेस क्लब से हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक शांति मार्च निकाला। गांधी प्रतिमा पर पहुंचने के उपरांत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरना के साथ ही सभी ने अखबारी कागज को जीएसटी से मुक्त कराने का संकल्प लिया।   अखबार बचाओ मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संदर्भित ज्ञापन उप जिला मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अखबार बचाओ मोर्चा ने मुख्यमंत्री से कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया को संविधान में सेवा की श्रेणी में रखा गया है। इसमें भी खासकर लघु एवं मध्यम समाचार पत्र जिन्होंने देश की आजादी के लिए अहम भूमिका निभाई है। साथ ही लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन साबित हुए हैं। वहीं लघु एवं मध्यम समाचार पत्र आज जीएसटी के चलते बन्दी की कगार पर पहुंच गया है। अखबार बचाओ मोर्चा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जीएसटी काउंसिल को अपनी सिफारिश भेज कर अखबारी कागज को जीएसटी से मुक्त करने का प्रस्ताव भेजने का कष्ट करें। जिससे लाखों की संख्या में समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार एवं कर्मचारियों को बेरोजगारी से बचाया जा सके। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन से पूर्व आयोजित यूपी प्रेस क्लब में आयोजित बैठक के दौरान मंच का संचालन कर रहे उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिव शरन सिंह ने कहा कि हम लोग इस समस्या को लेकर शुक्रवार को  गृहमंत्री  राजनाथ सिंह से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान मोहम्मद इसहाक, रामानंद शास्त्री, शरद चंद पांडे, राजेश शुक्ला, अरुण त्रिपाठी, शशिनाथ दुबे, के विश्वदेव राव, नीरज श्रीवास्तव, हेमंत कृष्ण श्रीवास्तव, हिमांशु चौहान समेत बड़ी संख्या में पत्रकार जगत के लोग मौजूद थे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *