बहराइच। नानपारा से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने आज शहर मे प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उनके पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को फंसाने और उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है और इस साजिश मे एसपी शामिल हैं। उन्होने कहा कि बसपा नेता के इशारे चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया। चीनी मिल की घटना निन्दनीय है वहां उन पर जानलेवा हमला किया गया। भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होने पार्टी के तीन एमएलए के साथ जाकर डीएम से मुलाकात कर एसपी की कार्यशैली से अवगत करा दिया है। अब सीएम से मिलकर न्याय मांगेगे और एसपी को हटाने की मांग करेंगे। उन्होने कहा कि एसपी ब्राहमणवाद फैलाकर दूसरे वर्ग को किनारे कर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






