उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने वाले अफसरों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने दिन-रात कठोर परिश्रम कर सरकार बनाई है. उन्होंने सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं, ईमानदारी के साथ जन सेवा करने के लिए सरकार बनाई है. लेकिन कुछ अधिकारी पद का दुरुपयोग करके उन्हीं कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उचित होगा कि सुधार लाएं.केशव मौर्य ने कहा कि 15 वर्षो में सपा और बसपा के शासन के अधिकारियों का दिमाग अभी ठीक नही हुआ है. एक साल बाद भी जो अधिकारी सुधरे नहीं हैं, उन्हें कोई बचा नही सकता है. केशव ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि, “हमारा कोई भी कार्यकर्ता किसी काम को लेकर प्रशासन के पास जाए तो उसे आदर और सम्मान के साथ बैठाइए.”अमेठी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सपा, बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए मौर्य ने कहा कि ये सभी पार्टियां मोदी रोको अभियान में जुटी हुई हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाएंगी. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों को डर सता रहा है कि अगर मोदीजी फिर आ गए तो उनका क्या होगा.कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी 10 साल तक अपने इशारे पर सरकार चलाते रहे. अब वे प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे शक्तिशाली नेता बताया और कहा कि वे गरीबों के मसीहा हैं.केंद्र और सूबे की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 118 करोड़ की लागत से सड़कों और सेतु का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विकास को गति देने का काम कर रहे हैं. अमेठी बाइपास के लिए 20 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. हमारी सरकार जनता, किसान, नौजवान की भलाई करने के लिए आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हमने एक साल के अंदर 9 लाख मकान दिया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






