पुलिस अधीक्षक श्री जुगुल किशोर द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना नानपारा क्षेत्र के मिहीपुरवा मोड़ से 01 टाटा मैजिक वाहन नंबर UP31-P-6558 पर ठूस कर 04 भैसों को ले जा रहे अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार कर थाना नानपारा को आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया गया। वाहन चालक सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 01 व्यक्ति फरार हो गया। थाना नानपारा में प्रकरण में अभियोग संख्या 225/18 धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- वाहन चालक संतोष पाठक पुत्र रामसुंदर पाठक निवासी शिवपुर बाजार थाना खैरीघाट
2-सुबैद पुत्र आशिक निवासी कल्लन खां मोहल्ला थाना कोतवाली नानपारा
3- छोटे पुत्र मोहम्मद अफजल निवासी कसाई टोला थाना नानपारा
फरार अभियुक्त
1- समीउल्लाह कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला थाना नानपारा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






