Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 7, 2025 10:55:40 AM

वीडियो देखें

लूट का हुआ खुलासा, माल समेत 3 गिरफ्तार

लूट का हुआ खुलासा, माल समेत 3 गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री जुगुल किशोर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (नगऱ) श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रिसिया श्री सिद्धार्थ तोमर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद अग्निहोत्री मय उ0नि0 श्री रियाज अहमद, का0 मुन्नालाल चौधरी, का0 आदर्श भट्ट, का0 पवन कुमार सैनी, का0 संतोष कुमार मय जीप सरकारी वाहन संख्या UP 40 G 0298 वाहन चालक अशोक कुमार सिंह के थाना हाजा से रवाना होकर तलाश वांछित वारण्टी व लम्बित तफ्तीश विवेचना पतारसी सुरागरसी माल मुल्जिम पुरैना नहर पुलिया पर मामूर थे तभी एस एस टी टीम प्रभारी निरीक्षक श्री जयनरायन शुक्ल मय का0 काजी अफजाल अख्तर, का0 जितेन्द्र यादव, का0 सुनील यादव, का0 नवनीत मिश्रा, का मनीष शुक्ला मय सरकारी वाहन टाटा सूमों गोल्ड संख्या UP 40 G 0330 व स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव मय हमराह का0 विनोद कुमार सिंह, का0 विजय नरायन तिवारी, का0 रविशंकर पांडे, का0 ज्ञान बहादुर सिंह, का0 रवीन्द्र यादव के साथ मय सरकारी व सर्विलांस टीम के आरक्षी आशीष जायसवाल,का0 रवि प्रताप यादव के साथ मय सरकारी वाहन टाटा सुमो गोल्ड संख्या UP40G0329 के साथ पुरैना नहर पुलिया पर मिले तथा आपस मे अपराध एवं अपराधियो के बारे मे वार्तालाप कर रहे थे तभी मुखबिर खास सूचना पर मोटर साइकिल से खरगूपुर की तरफ से नहर पुलिया ठोरिया की तरफ आ रहे तीन व्यक्तियों को समय 02.30 बजे 1- मुकेश वर्मा पुत्र रामनरायण निवासी बालक राम पुरवा दा0 देवतहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा 2- पारस नाथ उर्फ बंटी पुत्र मिही लाल निवासी मिश्रौलिया कानूनगो थाना इटिया थोक जनपद गोण्डा 3- विक्की शर्मा (नाई ) पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्रा0 पंडित पुरवा चैसार थाना पयागुपर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिन्होने मु0अ0सं0 63/18 धारा 394/411 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच तथा सम्बन्धित मु0अ0सं0 84/18 धारा 392/411 भादवि थाना कैसरगंज जनपद बहराइच की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। अभि0 गण के कब्जे से मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 63/18 धारा 394/411 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच तथा मु0अ0सं0 84/18 धारा 392/411 भादवि थाना कैसरगंज जनपद बहराइच से सम्बन्धित माल बरामद हुआ तथा अभि0 गण के कब्जे से एक अदद चोरी की मोटर साइकिल तथा एक अदद तमन्चा 315 बोर देशी चालू हालत में व 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा व एक अदद चाकू नाजायज एक अदद सैमसंग जे- 7 व एक अदद नोकिया मोबाइल एवं लूट के कुल 29000/- रू0 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त-
1-मुकेश वर्मा पुत्र रामनरायण निवासी बालक राम पुरवा दा0 देवतहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा। 2-पारस नाथ उर्फ बंटी पुत्र मिही लाल निवासी मिश्रौलिया कानूनगो थाना इटिया थोक जनपद गोण्डा। 3-विक्की शर्मा (नाई ) पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्रा0 पंडित पुरवा चैसार थाना पयागुपर जनपद बहराइच। बरामदगी-
1-29000/- इक्कीस हजार रूपये नकद,2-एक अदद नोकिया मोबाइल, 3- एक अदद सैमसंग जे- 7 मोबाइल,4-मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर रजिस्ट्रेशन नं0 UP43 AD 7555 जिसका इंजन नं0 JA05ECF9H16912 चेसिस नं0 MBLJA05EM F9H21833, 5-एक अदद तमन्चा 315 बोर देशी व 2 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा, 6- एक अदद चाकू नाजायज
गिरफ्तारी टीम थाना विशेश्वर गंज
1-श्री विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक थाना विशेश्वरगंज, 2-उ0नि0 श्री रियाज अहमद उ0नि0 थाना विशेश्वरगंज,3-का0 मुन्नालाल चौधरी थाना विशेश्वरगंज,4- का0 आदर्श भट्ट थाना विशेश्वरगंज,5-का0 पवन कुमार सैनी थाना विशेश्वरगंज,6-का0 संतोष कुमार थाना विशेश्वरगंज,
स्वाट टीम
1-निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम बहराइच। , 2-का0 विनोद कुमार सिंह स्वाट टीम, 3-का0 विजय नरायन तिवारी स्वाट टीम, 4- का0 रविशंकर पांडे स्वाट टीम,5- का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम,6-का0 रवीन्द्र यादव स्वाट टीम,7-दिलीप कुमार स्वाट टीम,
8- का0 अमरनाथ स्वाट टीम,9-का0 आशीष जायसवाल सर्विलांस सेल,10-का0 रवि प्रताप यादव सर्विलांस सेल
एस एस टी टीमः
1- निरीक्षक श्री जयनरायन शुक्ल प्रभारी एस एस टी टीम,2-का0 काजी अफजाल अख्तर एस एस टी टीम,3-का0 जितेन्द्र यादव एस एस टी टीम,4- का0 सुनील यादव एस एस टी टीम,5- का0 नवनीत मिश्रा, एस एस टी टीम,6- का मनीष शुक्ला एस एस टी टीम
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 63/18 धारा 394/411 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
2-मु0अ0सं0 69/18 धारा 3/25 A Act थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
3-मु0अ0सं0 70/18 धारा 41/411/419/420/467/468 भादवि थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
4-मु0अ0सं0 71/18 धारा 4/25 A Act थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
5-मु0अ0सं0 84/18 धारा 392/411 भादवि थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
6- गोण्डा के अन्तर्गत थाना खरगूपुर तथा इटियाथोक में करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। नोट- आज दिनांक 25/04/2018 को समय 14.05 बजे अभियुक्त गण 1. राजू पुत्र कृष्ण देव निवासी सुभाग पुर थाना कोतवाली देहात गोण्डा 2. वसीम पुत्र जाकिर हुसैन निवासी सचौली थाना पयागपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर सायकिल बरामद हुई। पंजीकृत अभियोग – 72/18 धारा 41/411 भादवि थाना विशेश्वरगंज बहराइच।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *