नानपारा (बहराइच) महसी से सपा के टिकेट पंर विधायक रहे दिलीप वर्मा पर कोतवाली नानपारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है नानपारा से बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के पति है दिलीप वर्मा पर श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के सेक्युरिटी ऑफिसर उमेश कुमार सुक्ला की तरह से कल रात्रि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की तरह मारने पीटने का आरोप लगाते हुवे मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसकी पुष्टि कोतवाली नानपारा पुलिस ने की है इस बारे में जानकारी करने पर कोतवाली में सम्पर्क किया गया तो जानकारी देते हुवे बताया कि चीनी मिल के सेक्युरिटी ऑफिसर उमेश कुमार सुक्ला ने पूर्व विधायक दिलीप वर्मा दुवारा मारने पीटने का आरोप लगाते हुवे तहरीर दी गई है उसी के आधार पर पूर्व विधायक पर धारा 323,504,506 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ज्ञात हो कि पूर्व विधायक श्री वर्मा पंर इससे पूर्व भी एक पुलिस कर्मी को पीटने का मुकदमा पंजीकृत हुवा था और पूर्व विधायक जेल भी गये थे उस समय पूर्व विधायक सपा में थे उसके उपरांत इन्होंने नानपारा से कांग्रेस के टिकेट पंर अपनी पत्नी माधुरी वर्मा को चुनाव लड़वाया था और वह चुनाव जीती थी इस बार माधुरी वर्मा बी जे पी से चुनाव लड़ी और पुनः एक बार जीत दर्ज की है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






