बहराइच ग्राम पंचायत नानपारा देहात अंतर्गत तुलसी टॉकीज के निकट के निवासी विश्वजीत सिंह ने जिलाधिकारी बहराइच एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की परंतु कई बार प्रार्थना देने के बाद भी झोलाछाप पर नहीं हो सकी प्रभावी कार्यवाही शिकायती पत्र में कहा गया है कि नानपारा बाईपास कुर्मी पुरवा लखीमपुर मार्ग सीतापुर का रहने वाला विनोद कुमार नामक डॉक्टर जो फर्जी तरीके से प्रेक्टिस कर रहा है और वह छोटे बड़े ऑपरेशन कर रहा है उसके पास डिग्री डिप्लोमा नहीं है झोलाछाप होने के कारण स्थानीय क्षेत्र के लोगों को कम पैसे का लालच देकर दवाएं कर रहा है एक ही सीरिंज से सारे मरीजों को सुई लगाकर एक की बीमारी दूसरे को पहुंचा रहा है जिससे लोगों मैं गंभीर बीमारियां जन्म ले रही हैं क्षेत्रीय अधिकारी अंबा हुसैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीटिंग में है इस संबंध में बाद में बात करेंगे l बताया जाता है कि विकास खंड बिलहा के विभिन्न ग्रामों में तथा नानपारा क्षेत्र के कुछ मुख्य मार्गों पर दर्जनों झोलाछाप डॉक्टरों की छोटी मोटी दुकानें हैं जो बड़े स्तर पर लोगों को गुमराह करके अपने को डॉक्टर बता कर भारी कमाई कर रहे हैं और क्षेत्र की गरीब जनता के खून पसीने की कमाई चूसने के बाद जब मरीज बेहाल हो जाता है तो जवाब देते हैं और बताते हैं कि बहराइच अथवा लखनऊ ले जाइए स्वास्थ्य सेवा के नाम पर गरीब आदमी का निरंतर शोषण हो रहा है और संबंधित अधिकारी मौके पर कार्यवाही नहीं करते जब कोई शिकायत होती है तो मामला मिलजुलकर हो जाता है इसके इसके कारण झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैंl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






