बहराइच 23 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के सत्यापन के उद्देश्य से ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम जिगिनिया महिपाल सिंह (प्रेमीदास कुट्टी) में चैपाल एवं रात्रि विश्राम कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा व पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार इस बात की तसल्ली करना चाहती है उसके द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आप लोगों तक पहुॅचे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोजित होने वाले चैपाल/रात्रि विश्राम कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रशासन जनता के द्वार जाकर योजनाओं के सत्यापन के साथ-साथ उनकी दूसरी अन्य समस्याओं का भी त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सरकार का एजेण्डा सबका साथ सबका विकास है इसलिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़े व अन्य वर्गो के निराश्रित, निर्धन व असहाय लोग सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी लक्षित वर्गो के लिए आवास, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, रोज़गार, शौचालय, शिक्षा, पोषण, स्वास्थ इत्यादि के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार का प्रयास है कि सभी पात्र लोगों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ समय से पहुॅचे। इसके लिए शासन-प्रशासन के अधिकारी निरन्तर प्रयासरत हैं और नियमित रूप से गाॅवों का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब रात्रि चैपाल जैसे आयोजनों के माध्यम पूरा जिला प्रशासन आपके द्वार पर मौजूद है। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि अब ग्राम के लोगों को रोज़गार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित स्टार्टअप इण्डिया, स्टैण्डअप इण्डिया जैसी योजनाएं युवकों को उनके घर पर ही रोज़गार उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित दूरदर्शी योजनाओं से जल्द ही सभी गरीबों के सर पर पक्की छत होगी और उसमें भी बिजली व गैस चूल्हा उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि चैपाल हेतु यह गांव चुना गया और चैपाल में योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देते हुए तथा उनकी समस्याओं को सुनकर गांव संतृप्त किया जाय। ग्राम के सभी पात्र लोगों को विद्युत, गैस, आवास, स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं से आच्छादित करते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए निःशुल्क बैग, पुस्तक, जूता, मोजा, स्वेटर आदि उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के समस्याओं का निराकरण कराया जाय इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर है। आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो उससे अवगत करायें आपकी समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन का भरपूर प्रयास रहेगा कि सरकार की मंशानुसार योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचे। चैपाल के दौरान बीएसए डा. अमरकान्त सिंह, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए, डीपीआरओ, अधि.अभि. विद्युत, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट सहित अन्य अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा एसओ रानीपुर द्वारा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी। चैपाल के दौरान श्रीमती जायसवाल द्वारा पहली बार स्कूल जाने वाले 05 बच्चों को बैग, पुस्तक, जूता व मोजा का वितरण किया तथा उज्ज्वला योजना के 10, प्रधानमंत्री आवास के 05, टीकाकरण के 05, सौभाग्य योजना के 05, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 07, शौचालय के 05 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती जायसवाल ने 05 महिलाओं रिंकी, रानी, रेखा, लक्ष्मी व मालती की गोदभराई व 02 बच्चों कृष्णा व मुन्ना का अन्नप्रासन कराया। चैपाल के दौरान ग्राम के भरत सिंह द्वारा अवैध कब्जा हटवाने, किशुन द्वारा विद्युत आपूर्ति, रईस व बब्लू द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने, राजेन्द्र प्रसाद द्वारा विद्युत, पानी, शौचालय व आवास, प्रेमचन्द्र मिश्र द्वारा विद्यालय जाने हेतु सम्पर्क मार्ग, नन्हंे द्वारा आवास व हैण्डपम्प, किशोरी द्वारा पेंशन सहित 24 लोगों द्वारा प्रार्थना-पत्र दिया गया जिसके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा निस्तारण हेतु मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि आप लोग द्वारा उठाई कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिसके पूर्ण हो जाने से उसका लाभ पूरे ग्राम को मिलेगा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों द्वारा दी गयी समस्याओं का निस्तारण करते हुए एक सप्ताह मंे अवगत कराएं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने मा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर चैपाल का शुभारम्भ किया। स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पंचायत राज विभाग की ओर से विश्वकर्मा एण्ड पार्टी द्वारा स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया गया। चैपाल के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा धन्यबाद ज्ञापित किया गया। चैपाल का संचालन खण्ड विकास अधिकारी हुजूरपुर तेजवन्त सिंह द्वारा किया गया। चैपाल के उपरान्त श्रीमती जायसवाल ने जिलाधिकारी व अन्य लोगों से साथ अनुसूचित जाति की सुनिता पत्नी बृज लाल के घर भोजन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर एसपी शुक्ल, सीओ सिटी सिद्धार्थ, जिला विकास अधिकारी ओपी आर्य, डीसी एनआरएलएम राजेश जायसवाल, बीएसए श्रावस्ती दीपिका चतुर्वेदी, यूनिसेफ प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व शिवम जायसवाल, जय प्रकाश शर्मा, पुरूषोत्तम जायसवाल, अशोक, जितेन्द्र प्रताप सिंह, राजू जायसवाल, प्रधान संतोष जायसवाल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, दया शंकर सिंह, वृक्ष राम कनौजिया, कमल राज सिंह, दीपेन्द्र सिंह ‘राजू’ सहित अन्य सम्बन्धित तथा भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






