Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, February 14, 2025 12:10:08 AM

वीडियो देखें

खुशहाल भारत के लिए गाॅवों का खुशहाल होना ज़रूरी: स्वामी प्रसाद मौर्य

खुशहाल भारत के लिए गाॅवों का खुशहाल होना ज़रूरी: स्वामी प्रसाद मौर्य

बहराइच 23 अप्रैल। जनपद में 14 अप्रैल से 05 मई 2018 तक संचालित हो रहे ग्राम स्वराज अभियान की ज़मीनी हकीकत का जायज़ा लेने के उद्देश्य से ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम धर्मनपुर में आयोजित चैपाल के दौरान मा. मंत्री, श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुॅच बढ़ाने, क्रियान्वित कार्यक्रमों पर आमजन की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नए प्रयासों को सम्मिलित करने, कृषको की आय को दोगुना करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ाने एवं स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर पुनः विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास, पेयजल, राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किये जाने के पीछे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सोच यही है कि सभी गाॅव खुशहाल हो जायें। श्री मौर्य ने कहा कि जब तक गाॅव खुशहाल नहीं होंगे तब तक खुशहाल भारत की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फसल ऋण मोचन योजना के तहत 86 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया, गन्ना किसानों को बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया, गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है, उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को 05 करोड़ से बढ़ाकर 08 करोड़ कर दिया गया है और सौभाग्य योजना गरीब की कुटिया को रौशन करने का काम कर रही है। उनहोंने चैपाल में मौजूद लोगों का आहवान्ह किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने चैपाल को समबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति सम्बन्धित विभागों में आवेदन करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के एजेण्डे पर कार्य कर रही है। समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से शीघ्र ही ग्राम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिविर आयोजित किया जायेगा। चैपाल के दौरान अन्य अधिकारियों डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह ने ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर चैपाल का शुभारम्भ किया। जबकि प्रा.वि. शेखापुरवा के छात्रों कु. महमूदा, हफ्शा, मुस्कान, प्रिंसी व सायबा द्वारा सरस्वती वन्दना तथा सारे जहाॅ से अच्छा हिन्दोस्ताॅ हमारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा गर्भवती महिला श्रीमती रेशमा, सुशीला, गीता, किरन व पूनम तथा 02 बच्चों महम व महिमा को अन्नप्रासन्न कराया तथा प्रथमबार स्कूल में नामांकन कराने वाले प्रा.वि. धर्मनपुर के कक्षा 01 के छात्र कु. मोहनी, बाबू लाल, खुशबू गिरि, गेंदा व लवकुश तथा प्रा.वि. निहालसिंहपुरवा के कक्षा के छात्र कुलदीप, देशराज, लक्ष्मी व आदर्श को स्कूल बैग, पुस्तक, जूता व मोज़ा का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला गन्नाधिकारी राम किशन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व संभ्रान्तजन नन्हे लाल लोधी, परशुराम कुशवाहा, सुरेन्दर मिश्रा, बुद्धसागर मौर्य, विश्वनाथ श्रीवास्तव, जय प्रकाश अग्रहरि, राम विलास लोधी, जवाहर लाल धीवर, आलोक अग्रवाल, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार अग्रहरि, ओम प्रकाश गुप्ता, राज कुमार बाजपेयी, विश्वनाथ गौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्राम के स्त्री-पुरूष मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *