नवाबगंज/बहराइच थाना नवाबगंज अंतर्गत रामदीन गांव में अज्ञात कारणों से भीसड़ आग लग गई जिससे की लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई. दहेज का सामान भी जलकर हुआ राख
गाँव में ही 26को लड़की की सादी थी. आग लगने से दहेज का सामान भी जलकर हुआ राख हो गया. आग की चपेट में करीब8घर आये है. आग लगने से पूरे गांव में कोहराम सा मचा है पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँच गए है आस पास के गांव के लोगों में भी दहसत है ग्रामीणों का रो रो कर है बुरा हाल
ग्रामीणों का कहना है कि आग के कारणों का पता नही चल सका कि कैसे लगी आग
आग की चपेट में आने वाले ग्रामीणों के घरों की सूची…1 सलीमs/० याकूब
2 रज्जब s/० याकूब
3 पप्पू s/०रज्जब
4 समशुद्दीनs/०रज्जब
5 गुल्ले s/०याकूब
इन सभी का घर व अनाज, कपड़े घर का टोटल समान आग की चपेट में
रहमान s/०वाहिद की 1मोटरसाइकिल व 1साईकिल 1इंजन और घर सहित सारा सामान आग में जला
26अप्रैल को वासित अली s/सिद्दीक के लड़की की शादी थी शादी के दहेज का सारा सामान व40000हजार नगदी सहित सारा सामान जलकर हुआ खाक ये सभी ग्रामीण हुए बे घर कैसे होगी सिद्दीक के बेटी की शादी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






