नानपारा (बहराइच) राशिद अली गुरघुटा बाजार से सर्राफा की दुकान बंद कर वापस लौट रहे सराफ को बाइक सवार 3 लुटेरों ने सरेराह गोली मार दी और सोने चांदी से भरा बैग लेकर लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुवे भाग निकले लूट की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सी ओ नानपारा मौके पर पहुँच गये है जख्मी सराफ को सी एच सी नानपारा में भर्ती कराया गया है चोरों को पकड़ने के लिए चारों ओर नाकाबंदी करते हुवे लुटेरों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी गई है कोतवाली नानपारा अंतर्गत केशवपुर निवासी शिवम सोनी पुत्र शुरेश सोनी की सराफा की दुकान नानपारा -लखीमपुर मार्ग स्थित गुरघुटा बाजार मे है रविवार 7 बजे शाम के आसपास वोह दुकान बंद कर 5 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के जेवरात के साथ 20 हज़ार रुपए नगदी बैग में रखकर बाइक से घर वापस लौट रहा था गुरघुटा मोड़ पहुँचने पंर बाइक सवार 3 लुटेरे पँहुच गये लुटेरों ने सराफ को गोली मार दी इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुवे जेवरात और नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये लूट की सूचना मिलते ही ऐ एस पी ग्रामीण रविंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव मौके पर पहुँच गये सराफ को स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया है अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लुटेरों की तलाश में नानपारा के साथ, रुपईडीहा, नवाबगंज, मोतीपुर, और सुजौली थानों की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है सभी स्थानों पर चेकिंग लगाकर लुटेरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






