बहराइच 22 अप्रैल। चिल्ड्रेन वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स श्रीमती पूनम वर्मा द्वारा मरीज़ से तथाकथित रिश्वत लिये जाने की वीडियो क्लिप की जाॅच के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा नामित जाॅच अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर ने अपनी जाॅच रिर्पोट में दिनांक 09 अप्रैल द्वारा अवगत कराया गया है कि मरीज के चचेरे भाई गुड्डू तथा मरीज की माता ने अपने बयान में कहा है कि अस्पताल की नर्स द्वारा मुझसे न तो कोई पैसा माॅगा गया और नही दिया गया। वीडियो में पैसा देने की जो बात कही जा रही है, वह बिल्कुल गलत है। उप जिलाधिकारी ने अपनी जाॅच रिपोर्ट में कहा है कि 07 अप्रैल 2018 को जाॅच के लिए जिला चिकित्सालय पहुॅचने पर ज्ञात हुआ था कि उक्त मरीज को उसी दिन प्रातः 10ः00 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस सम्बन्ध में तहसील महसी के क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से सूचित कर वीडियो में दिखाई देने वाले मरीज के चचेरे भाई गुड्डू व मरीज की माता परमावती का बयान दर्ज किया गया। जाॅच रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टाफ नर्स, मरीज़ के तीमारदारों के बयानों तथा वीडियो क्लिप्स के अवलोकन से स्पष्ट है कि प्रथम वीडियो क्लिप जिसमें गुड्डू द्वारा नर्स के हाथ में कुछ दिया जा रहा है उसमें स्पष्ट नहीं है कि उसके द्वारा रूपया दिया गया है या डिस्चार्ज पेपर है। दूसरी वीडियो क्लिप जिसमें गुड्डू द्वारा 50 रू. देने की बात कही जा रही है, के सम्बन्ध में गुड्डू व परमावती के बयान से स्पष्ट है कि स्टार्फ नर्स द्वारा ही बाहर से लाल कलम लाने के लिए गुड्डू को 50=00 रूपया दिया गया था। जिसे उसने स्टाफ नर्स श्रीमती पूनम वर्मा को वापस किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






