बहराइच 22 अप्रैल। मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश मोहम्मद असलम की अध्यक्षता एवं अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत अमित कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में सिविल कोर्ट परिसर, बहराइच में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 11,188 वादों/मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में माध्यम से शमनीय आपराधिक वाद के 3978, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका के 16 वाद, पारिवारिक/वैवाहिक विवाद के 66 वाद, राजस्व के 2224 वाद, अन्य प्रकृति के 474 वाद, सिविल के 09 वाद तथा प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली के 810 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समौझाता के आधार पर किया गया। उन्होंने बताया कि निस्तारित वादों एवं प्रीलिटिगेशन बैंक सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रू. 4,33,94,606=00 (चार करोड़ तैतीस लाख चैरानबे हजार छः सौ छः) है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में समस्त पीठासीन अधिकारियों, बैंक अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






