एक बार फिर बेख़ौफ़ खबर की खबर का असर देखने को मिला है। बहराइच शहर के मोहल्ला कनुनगोपुरा में रहने मुन्ना व असलम जो की कारपेंटर का कार्य कर के अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे
कुछ दिनों पूर्व दोनों को कार्य हेतु सुल्तानपुर किसी विधायक के आवास पर ले जाया गया दोनों से कई दिनों तक वहा भूखे प्यासे मजदूरी कराई गयी परन्तु तय अनुसार उन्हें मजदूरी नहीं दी गयी. पीड़ित लोगों को विधायक की धौंस दिखा कर उनकी मजदूरी हजम की जा रही थी जिसकी खबर बेख़ौफ़ खबर ने बड़ी ही जिम्मेदारी से लगाई थी। परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय लेबर इंस्पेक्टर ने उनमे से एक मजदुर को बुलाया और मामले का निवारण करते हुए उसको पूरी मजदूरी दिला दी। जानकारी के अनुसार अभी भी एक मजदुर का मामला क्लियर नहीं हुआ है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






