प्रदेश में भाजपा सरकार है और अपनी बार बार कानून और योजनों की लगातार समीछा कर अपनी सुशासन और अपनी योजनाओ को लगातार जमीन पर उत्तर कर जनता जनार्दन के लिए मसीहा बन रही है वही बहराइच जिले में तैनात ढुलमुल अधिकारी योजनाओ को कागज पर ही सच्ची तस्वीर दिखाने में जुटे है पूरा महीना हो गया लेकिन राशन नहीं बटा जब शिकायत हुई लेकिन कोइ असर नहीं सरकार को जमकर पलीता लगा रहे है जिले में तैनात अधिकारी जिले में दो दो कद्दावर मंत्री होने के बावजूद काम करने के रवैये में कोई बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है मामला ब्लॉक शिवपुर के ग्राम नेवादा पूरे कस्वाती का है पूरा महीना हो गया राशन नहीं बटा है किसी को कोइ खबर नहीं जबकी लेखपाल स्टॉक का सत्यापन करता है और एक सरकारी कर्मचारी के निगरानी में राशन का वितरण किया जाता है लेकिन यहाँ के कोटेदार के लिए सरकारी तंत्र पैसे पर नाचने वाला मदारी बना दिया है गाव वालो ने बताया की पूरा महीना हो गया ना ही पत्र ग्रस्ती और ना अंत्योदय का राशन और यह पहली बार नहीं कई बार हो चुका है पूरा राशन कोटेदार ने बेच लिया है हम लोगो ने इंस्पेक्टर को भी बताया लेकिन बस आश्वाशन ही मिलता है। कोटेदार ने भाजपा सरकार में कालाबाजारी करके साबित कर दिया है की नानपारा तहसील में अधिकारी कितना सुनते है गरीबो की। इस मामले में जब सप्लाई इंस्पेक्टर देवेश चंद्र भरती से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फ़ोन बंद आया
मामले में तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी ने दिया जाँच का आश्वासन
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






