नानपारा कोतवाली के गुरदासपुरवा में दशरथ लाल के खेत में लगी गेहूं की फसल को पिछले दिनों प्यारे सहित तीन लोग नुकसान पहुंचा रहे थे। भनक लगने पर दशरथ की पत्नी सुमन ने खेत पर पहुंचकर विरोध किया। इस पर कुछ लोगों ने उसके मारपीट की थी। प्रभारी कोतवाल सूरज प्रसाद ने बताया कि इस प्रकरण में प्यारे सहित तीन लोगों को नामजद कर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। हमले की तहकीकात शुरू
नानपारा कोतवाली के लालपुर गांव में छोटकऊ पुत्र तहसीलदार के खेत में जाबिर सहित चार लोग खेत में खड़ी मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। जानकारी होने पर छोटकऊ ने विरोध किया। हमलावरों ने छोटकऊ पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है। इस प्रकरण में जाबिर सहित चार को नामजद कर मारपीट की धारा में केस दर्ज किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






