लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित झुकिया वैरियर के निकट संचालित। हिंदुस्तान फैमिली ढाबा
में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी पास मौजूद लोगों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाए तब तक नगदी सहित लाखो का सामन जल कर राख हो गया। लखनऊ बहराइच मार्ग
झुकिया वैरियर के निकट ग्राम सभा तपेसिपाह मथुरा पुरवा निवासी अली अहमद पुत्र शौकत अली ने हिंदुस्तान फैमली के नाम से ढाबा खोल रखा है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे ढाबे के पीछे बने गोदाम के पीछे से अज्ञात कारणों से आग लग गयी पास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते ढाबे के बगल खाद्यान सामग्री गोदाम के पीछे से अचानक आग लग गई जिसके चलते दो जनरेटर,दो फ्रीजर,कोल्ड्रिंक बर्तन व खाने पीने का सामान व गोदाम में रखे खाद्यान सामग्री जल कर राख हो गया। आग की चपेट में आने से मनोज पुत्र रामसुरेश लल्ला पुत्र अब्दुल शकूर निवासी ठेकेदार पुरवा तपेसिपाह की पान की ढाबली निज़ाम पुत्र सौकत के अंडे व पानी कोल्ड ड्रिंक की दुकान जल कर राख हो गयी। इस अग्निकांड में ढाबा संचालक के अनुसार करीब 5 लाख रुपए के नुकशान का अनुमान है। मनोज का ₹42 नगद ढाबा संचालक अली अहमद ने ₹50000 नगद कोल्ड्रिंग व्यवसाई को देने के लिए घर से मंगाया था व भी जलकर राख हो गया किसी ढाबा संचालक ने बताया किसी शरारती तत्वों ने गोदाम के पीछे से आग लगाया है सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा कांस्टेबल राजेश यादव राकेश चौधरी क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर जायजा लिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






